कलशयात्रा के साथ गल्ला मंडी उरई में 34वां श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

Feb 12, 2025 - 19:40
 0  136
कलशयात्रा के साथ गल्ला मंडी उरई में 34वां श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शहर के राठरोड़ स्थित गल्ला मंडी उरई विशाल कलशयात्रा निकाले बाद 34वां श्री विष्णु महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का शुभारंभ हो गया है जो 20 फरवरी तक चलेगा।

शहर के राठरोड़ उरई गल्ला मंडी में 34वां श्री विष्णु महायज्ञ आज बुधवार को विशाल कलशयात्रा के बाद प्रारंभ हो गया है।यह विशाल कलथ यात्रा यज्ञ स्थल गल्ला मंडी से प्रारंभ हुई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।यह कलशयात्रा मौनी मंदिर होते हुए घंटाघर, शहीद भगतसिंह चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन, बेरी बाले बाबा मजार होते हुए गल्ला मंडी यज्ञ स्थल पर समाप्त हुई।कलशयात्रा में बैंड बाजे तथा विभिन्न प्रकार धार्मिक झांकियां साथ चल रही थी। 13 फरवरी से 19 फरवरी तक श्री मदभागवत कथा होगी जो 12 बजे से 5 बजे तक होगी। श्री मदभागवत कथा का श्रवण श्री देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज करेंगे।जिसमें यज्ञाचार्य के रूप में प्रो. डा. शिवसम्पत द्विवेदी गांधी महाविद्यालय उरई रहेंगे।उन्होंने बताया कि रासलीला का आयोजन 13 फरवरी से 19 तक चलेगा जो रात्रि 07 बजे से 11बजे तक चलेगी इस कार्यक्रम का संचालन श्री राधा विनोद संस्थान वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जायेगा। इस दौरान राधा कृष्ण मंदिर का भब्य श्रृंगार, अखंड कीर्तन एवं मेला आदि की भी ब्यवस्था की गयी है।बताया गया है कि 20 फरवरी को दोपहर 02 बजे से शाम 07 बजे तक भंडार प्रसाद का वितरण किया जायेगा।जिसमें महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों की ब्यवस्था की जायेगी।कलशयात्रा में प्रमुख रूप से प्रदीप माहेश्वरी प्रदेश अध्यक्ष गल्ला ब्यापार संघ, अध्यक्ष देवीदीन राजपूत, मंत्री अरविंद पटैरिया, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता खरका, संयोजक केदार भारद्वाज, यज्ञ संयोजक सतीश कैथवा, संतोष जयसारी, उदय टिमरो, रविन्द्र करमेर, महपाल, शिवकुमार जैसारी, संजू दुबे, राघवेंद्र परिहार, चंद्रशेखर पटेरिया, संतोष गोरन, लालजी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow