वरिष्ठ संभागीय परिवहन अधिकारी ने ई-रिक्शा डीलर्स के संग की बैठक

के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
उरई जालौन उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय उरई (जालौन) में जनपद की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में ई-रिक्शा डीलर्स की बैठक वरिष्ठ-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में विनय कुमार यात्रीकर अधिकारी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
बैठक में ई-रिक्शा डीलर्स के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी वाहन डीलर्स प्वाइंट द्वारा विक्रय किये जायेंगे उनका समय पर पंजीयन करायेंगे एवं इन वाहनों पर एच०एस०आर०पी० (हाई सिक्योरिटी पंजीयन प्लेट) भी फिट करेंगे। साथ ही अन्य ई-रिक्शा जो डीलर्स प्वाइंट द्वारा विक्रय किये गये गये हैं, यदि उनका पंजीयन न हुआ हो तो ऐसे समस्त वाहनों का पंजीयन अविलम्ब करायें अन्यथा की स्थिति में मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रवर्तन की कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा द्वारा भी यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में तीन टीमों का गठन किया गया। यदि कोई ऐसे वाहन या ई-रिक्शा संचालित पाये जायेंगे, जिनका पंजीयन नहीं हुआ है तो उक्त के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?






