उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिये गये स्टे के बाद भी पुलिस से मिलकर दबंग कर रहा है अवैध कब्जा

Jul 18, 2023 - 18:42
 0  44
उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिये गये स्टे के बाद भी पुलिस से मिलकर दबंग कर रहा है अवैध कब्जा

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई/ जालौन शहर कोतवाली के मोहल्ला तुलसी नगर में उच्च न्यायालय के स्टे के बाद भी मोहल्ले में रहने वाला दबंग पुलिस की मिलीभगत के चलते पीड़ित की जगह पर जबरन कब्जा कर रहा हैइस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी मगर आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकती है यही कारण है कि पीड़ित न्याय पाने की आस में दरदर भटक रहा है

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी श्याम कर्ण पुत्र गोविंदी आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर बताया है कि श्याम करन बनाम आनंद स्वरूप स्टे होने के बाद भी जबरन उक्त लोग निर्माण कार्य करा रहे हैं इसे रोकने के संबंध में न्यायालय इलाहाबाद में द्वितीय अपील 1078/10 जालौन में श्याम करन बनाम आनंद स्वरूप ने दिनांक 10-10-2018 को अदालत आजा स्टे आदेश पारित किया जिस पर प्रति पक्षी रामस्वरूप का निर्माण कार्य रोक दिया गया था फिर भी उपरोक्त रामू व संजू निगम पुत्रगण आनंद स्वरूप द्वारा रूपयों के दम पर दबंगी के बल पर जबरन प्लांट पर निर्माण कार्य कर रहे हैं और प्रार्थी की दीवाल भी गिरा दी जबकि न्यायालय इलाहाबाद स्टे जारी चल रहा है और आज भी स्टे है व प्रार्थी कि थाने से कोई सुनवाई नहीं हो रही है बल्कि पुलिस ने आकर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बोला प्रार्थी ने जब पुलिस से कहा तो पुलिस उल्टा प्रार्थी को धमकाने लगी और बोली कि निर्माण कार्य होने दो नहीं तो थाने में बंद कर देंगे पीड़ित श्याम करण का कहना है कि इस मामले को लेकर गल्ला मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज को भी शिकायती पत्र दिया इसके बाद भी जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पुलिस द्वारा मदद की जा रही है जिसकी वजह से प्रार्थी को न्याय नहीं मिल पा रहा है पीड़ित का कहना है इस मामले का लिखित शिकायत पत्र डीएम व एसपी को भी दिया जा चुका है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow