सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी सहित जेबर लेकर हुए फरार

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला गांधी नगर निवासी वृजेश कुमार रजक पुत्र सन्तोष कुमार रजक ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं दिनांक 18 फरवरी 2025 को अपनी ससुराल ग्राम चरमरा थाना दुरसड़ा जिला दतिया मध्य प्रदेश में शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया हुआ था और घर मे ताला पड़ा हुआ था और दिनांक 23 फरवरी 2025 को समय करीब दोपहर 12 बजे वापिस घर लौटकर आया और जैसे ही मैंन गेट को खोला और देखा कि कमरों के ताले खुले पड़े है और सामान बिखरा हुआ पड़ा है और इसके बाद अलमारी को खोला तो माता जी के 20 हजार रुपये नगद व एक बिछुआ चांदी का बजन करीब 250 ग्राम दो हाफ पेटी चांदी की वजन करीब 5 सौ ग्राम एक जोड़ी पायल चांदी को वजन करीब 250 ग्राम एक मंगल सूत्र सोने का वजन आठ आना भर व एक बेंदी व एक वेसर सोने की व मेरी पुत्री की अंगूठी सोने की वजन आठ आना भर कान के वाला सोने के वजन करीब आठ आना भर व नाक की वारी सोने की तोड़िया चांदी की वजन करीब 10 तोला वहीं मेरी पत्नी का मंगलसूत्र सोने का वजन एक तोला व तीन जोड़ी तोड़िया चांदी की वजन करीब 500 ग्राम दो ओम सोने के व विछिया चांदी के 12 जोड़ी और 30 हजार रुपये गोलक व 10 हजार रुपये नगद सहित झुमकी आठ आना भर की गायब है है जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं
वृजेश रजक ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का पता लगाकर उपरोक्त समान बरामद किए जाने की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






