एडवोकेट एक्ट में संसोधन को लेकर अधिबक्ताओं ने जताया विरोध

कोंच (जालौन) वार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर दिनांक 25 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को वार एशोसिएशन कोंच द्वारा विरोध प्रदर्शन कर एक पत्र जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार एडबोकेट एक्ट में जो संसोधन का प्रस्ताव है उसके विरोध में वार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के पत्रांक संख्या 706 दिनांक 19 फरवरी 2025 के सापेक्ष दिन मंगलवार को समस्त अधिबक्तागण दिनांक 25 फरवरी 2025 को न्यायिक कार्य से विरत रहे इस दौरान नव नियुक्त वार संघ अध्यक्ष राम शरण कुशबहा महामंत्री दीपक मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामहरि कुशवाहा कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू वाजपेयी ओम प्रकाश अग्रवाल के के श्रीबास्तव कुल्दीप सोनकिया अशोक निरंजन मनोज दूरबार चौ माता प्रसाद शशांक श्रीबास्तव अर्पित वाजपेयी सहित तमाम अधिबक्तागण मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






