महाशिव रात्रि पर्व को लेकर भूतेश्वर व सला घाट मंदिरों का किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने भूतेश्वर मंदिर और सला घाट मंदिर का सघन निरीक्षण किया इस निरीक्षण में नगर पालिका अधिकारी पवन किशोर मौर्य विद्युत विभाग से उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन जल संस्थान के से अवर अभियंता और पुलिस विभाग के थाना प्रभारी सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित किया गया कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिरों में आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सफाई व्यवस्था को भी प्राथमिकता दी गई, ताकि मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र स्वच्छ और सुरक्षित रहें वहीं
सला घाट मंदिर में एक कैमरा बंद पाए जाने पर बीडीओ को तत्परता से इसे सुधारने के निर्देश दिए गए, जबकि संबंधित एसएचओ को नदी क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय करने के आदेश दिए गए।
What's Your Reaction?






