लापता सब इंस्पेक्टर का मिला शव,घर में पसरा मातम

Mar 9, 2025 - 07:55
 0  338
लापता सब इंस्पेक्टर का मिला शव,घर में पसरा मातम

उरई,जालौन। आगरा कमिश्नरेट मे तैनात दरोगा की लाश कोतवाली क्षेत्र के रायढ दिवारा के पास यमुना में मिली है। वह गत 28 फरवरी को उरई स्थित घर से गायब हो गया था। दरोगा का शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया।

 विदित हो कि उरई नगर के मुहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी गया प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और इस समय वह आगरा कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाईन मे तैनात था और गत 28 फरवरी को वह छुट्टी पर घर आया था और घर में बैग रखकर दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकल गया था लेकिन देर शाम तक घर नही लौटा था तो परिजनों ने उससे मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की थी लेकिन वह बन्द था इस पर चिन्तित परिजनो ंने मामले की सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी लेकिन शनिवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायढ दिवारा निवासियों ने लक्षमनदास की कुटिया के पास यमुना में लाश देखी थी जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी थी। लाश की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त उरई से गायब दरोगा के रूप में की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के अनुसार शव को कब्जे में लेकर मामले की सूचना उसके परिजनांे को दी गई है। जितेंद्र का शव बरामद होने की जानकारी जैसे ही कोतवाली कालपी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गयी तो परिवार में कोहराम मच गया और वह कालपी के लिये रवाना हो गये थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow