भागवत कथा के चौथे दिवस श्रीं कृष्ण जन्म लीला का किया सुन्दर वर्णन
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच (जालौन) नदीगांव मे तुलसा बाई धर्मशाला मे चल रही श्री मद भागवत कथा मे चौथे दिन रविवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया!इस दौरान कथा व्यास डॉ. संतोष दास महाराज वृंदावन धाम मथुरा ने कहा कि यदि नारायण की सेवा मे रहते हुए न्याय, सत्य व सद्मर्ग पर चलेंगे, तो यह निश्चित मानिये कि हमारा घर परिवार भी फलेगा और फुलेगा!महाराज ने भगवान कृष्ण के जन्म और उनकी समुद्र मंथन, कृष्ण जन्म, गोवर्धन पूजा आदि का सुन्दर बाल लीलाओ का विस्तार से वर्णन किया!कृष्ण जन्म पर पूरा पंडाल नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा, दी गई बधाइयाँ जमकर नाचे झूमें कृष्ण भक्त,इस दौरान ठाकुर जी के स्वागत पर पुष्प वर्षा की!वही कथा मे नगर के लोगों सहित आस पास के गांव के लोगो ने भाग लिया!सैकड़ो की संख्या मे महिलाओं और पुरुषो ने कथा का आनंद लिया!
What's Your Reaction?