हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार विभिन्न संस्थाओं ने अपने अपने तरीके से मनाया त्यौहार

कोंच (जालौन) होली के रंगों भरे पर्व पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में खूब उड़े रंग और गुलाल जबकि युवाओं ने डीजे की धुनों पर जमकर मचाया धमाल विभिन्न संस्थाओं ने भी हर्षोल्लास के साथ मनाया पर्व और अपने अलग-अलग अंदाज में इसे सेलीब्रेट किया सनातन धर्मावलंबियों ने सबसे पहले मठ मंदिरों में जाकर भगवान के श्रीविग्रहों को गुलाल अर्पित कर होली खेलने की शुरुआत की सुबह से ही किशोरों एवं युवाओं की टोलियां सड़कों पर दिखने लगीं थीं और आधे दिन तक जमकर हुरियाए टोलियों में शामिल युवा पूरी तरह रंगों में सराबोर रहे कई स्थानों पर डीजे बजाकर युवा एक दूसरे को रंग से सराबोर कर मस्ती करते नजर आए महिलाएं भी रंग एवं गुलाल से होली खेलने में किसी से पीछे नहीं रहीं बच्चों ने पिचकारी से रंगों की बौछार की एवं राह चलते लोगों पर रंग व पानी से भरे गुब्बारे जमकर फोड़े ससुराल से पहली बार मायके आईं नवविवाहिताओं ने भी अपने घर मोहल्ले में पहली होली मनाते हुए खूब रंग गुलाल लगाया होली पर्व पर शराब भांग के ठेके बंद होने के चलते युवाओं ने एक दिन पहले ही अपनी व्यवस्था बना ली थी जिससे होली पर पीने पिलाने में दिक्कत न आए और हुआ भी यही होली के दिन तमाम युवा नशे में झूमते हुए दिखायी दिए अबकी दफा अधिकांश लोग केमिकल युक्त रंगों के बजाए गुलाल से होली खेलते नजर आए वहीं शाम के समय लोगों ने अपने मित्रों के घर पहुंचकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं देकर गुझियां पपड़ियां चटकाईं नगर में शांति सुरक्षा व्यवस्था हेतु उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में सभी चौकियों के प्रभारी व पुलिस बल के जवान लगातार चौकन्ने रहे।
What's Your Reaction?






