नगर के कई वार्ड में लीकेज,हजारो लीटर पानी हो रहा बर्बाद

Mar 23, 2025 - 19:04
 0  39
नगर के कई वार्ड में लीकेज,हजारो लीटर पानी हो रहा बर्बाद

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन नगर क्षेत्र के कुछ वार्डो में लीकेज के चलते पीने का हजारो लीटर बर्बाद हो रहा है ,उसी लीकेज के कारण दूषित पानी लीकेज में शामिल हो जाता है,जो घरो में पहुचता है,जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है,इस समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदारों को अवगत भी कराया गया मगर कोई समाधान नही हुआ

गौरतलब है की नगर क्षेत्र के मोहल्ला सीर में बड़ा लिकेक के कारण लोगो के घरों में पीने का पानी ही नही पहुच रहा है वही लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,वार्ड निवासी तुलसा,विमला,सोनम,बर्षा,अनिता,नीलम,रमकुमार,रोहित,अवधेस कुमार,भगवती प्रशाद,आदि ने जानकारी देते हुये बताया कि एक माह से अधिक पाईप लिकेक के कारण घरो में पीने का पानी नही पहुच रहा पानी नही मिलने से भारी समस्या का सामना करना पड़ता है जो काभी रूर से पानी लाना पड़ता है

इस दौरान व्यासपुरा सीर वार्ड सभासद राजवीर विश्कर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि वार्ड में पाईप लीकेज पिछले एक माह से अधिक होने की बजह से घरो में पानी नही पहुच रहा है इस समस्या को लेकर जल संस्थान के जेई को कई बार अवगत भी कराया मगर कोई समाधान नही हुआ,वही मैन बाजार बाले रोड़ पर कई जगह लीकेज है,जिनके चलते हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है जिसकी सुद लेने वाला कोई नही है 

इस दौरान जल संस्थान के जेई आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्या की जानकारी नही कर्मियो को भेज लीकेज की जानकारी कर समाधान किया जाएगा

फ़ोटो परिचय

सीन,1,2,पाइप लीकेज के चलते बर्बाद हो रहा पीने

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow