हार्वेस्टर की चिंगारी से खेतों में लगी आग

Apr 1, 2025 - 18:12
 0  280
हार्वेस्टर की चिंगारी से खेतों में लगी आग

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन मंगलवार को कालपी तहसील के ग्राम रसूलपुर में खेतों में आग लगने से हड़कंम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम के कर्मचारियों ने पानी का छिड़काव करके आज पर काबू पाने में सफलता हासिल की है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रसूलपुर गांव में बाबूराम तिवारी के खेतों में हार्वेस्टर से फसल की कटाई का काम हुआ है। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे खेतों में आग सुलगने लगी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस मामले की ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई। सूचना मिलने पर अग्नि शमन केंद्र कालपी के प्रभारी अधिकारी एम पी बाजपेई विभागीय फायर मैनो तथा दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे तथा कई घंटे के प्रयास के बाद आग की घटना में काबू पा लिया। आग लगने से काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow