आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमिता मिलने पर एसडीएम ने सीडीपीओ को दिया नोटिस

कोंच (जालौन) कुदारी आंगनबाड़ी केंद्र में माह नवंबर का राशन उठान नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ज्योति सिंह ने सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस थमाया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए शासन द्वारा भेजे जाने वाले पोषाहार की माहवार उठान की स्थिति जांचने के लिए एसडीएम ने सोमवार को कोंच सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर पोषाहार का सत्यापन किया। एसडीएम ने जब रजिस्टर जांचा तो ज्ञात हुआ कि कुदारी आंगनबाड़ी केंद्र पर माह नवंबर का पोषाहार की उठान ही नहीं हुई है। इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एसडीएम ने पोषाहार उठान में लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि माहवार पोषाहार की उठान न होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?






