स्वच्छता को लेकर स्वयंसेवकों ने किया जागरूक
कोंच (जालौन) स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उरई रोड स्थित शैक्षणिक संस्था मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर महेंद्र नाथ मिश्रा एवं डॉक्टर अल्पना सिंह के निर्देशन में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति आम जनता को जागरूक किया
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अल्पना सिँह ने कहा कि हमें न केवल विद्यालय व कॉलेज परिसर में बल्कि अपने दैनिक जीवन में भी स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए
और तन की स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता भी जरूरी है तभी हम सम्पूर्ण स्वच्छ हो पायेंगे
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर महेंद्र नाथ मिश्रा ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए यह हमारे स्वस्थ रहने के लिए भी आवश्यक है इसके लिए सबको प्रयास करना चाहिए यह अपने आदतों में सुमार कर लेना चाहिए हम अपने घरों व आसपास के इलाके में स्वच्छता बनाए रखें जहां तहां गंदगी व कचरा न फेंकें
इस अवसर पर मौजूद स्वयंसेवकों ने स्वछता की शपथ भी ली। कार्यक्रम का संचालन अंकित ने किया।
What's Your Reaction?