महाविद्यालय विवरणिका की कीमत को कम किये जाने की छात्रों ने की मांग

कोंच(जालौन) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने दिन शुक्रवार को मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य को एक पत्र देते हुए लिखा कि सभी को ज्ञात हुआ है कि महाविद्यालय की विवरणिका की कीमत महाविद्यालय द्वारा लगभग 5 सौ से 6 सौ निर्धारित की गयी है जिसे छात्र देने में असमर्थ हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्राचार्य से विवरणिका की कीमत 1 सौ रुपये किये जाने की मांग की है इस दौरान सुजय पटेल शिवांश श्रीबास्तव ऋषि त्रिपाठी आकाश राठौर अंशमणि दुवेदी महक सोनी ऋषि यादव महिमा सोनी गुनगुन नीरज कुमार बिकास राज सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






