प्रेमिका ने प्रेमी की शादी में मचाया हंगामा, बिना दुल्हन की लौटी बारात

कोंच (जालौन), 11 मई — नगर के एकविवाह घर में उस समय हंगामा मच गया जब शादी की बिदाई की रस्म के पहले एक महिला ने पहुंचकर दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया और खुद को उसकी बीबी बताते हुए सबके सामने उसकी असलियत उजागर कर दी।
मामला मोहल्ला मालवीय नगर निवासी प्रभाकर गुप्ता का है, जिनकी शादी चिरगांव के पास धमना खुर्द निवासी युवती ज्योति नगरिया से तय की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच सगाई की रस्म छह माह पूर्व पूरी हो चुकी थी और 10 मई को आर्शीवाद होटल में धूमधाम से विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार रात बारात आर्शीवाद होटल पहुंची और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ
लेकिन रविवार सुबह जब बिदाई की रस्में निभाई जा रही थीं, तभी एक महिला नेहा उर्फ नंदनी प्रजापति, निवासी कांशीराम कॉलोनी, वहां पहुंचीं और प्रभाकर गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिया। महिला ने दावा किया कि वह उसकी पत्नी है और दोनों की शादी छह वर्ष पूर्व नगर के काली देवी मंदिर में रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों की एक 5 वर्षीय औलाद भी है।
महिला के आरोप लगाते ही विवाह समारोह में हड़कंप मच गया। दुल्हन बनी ज्योति के सारे सपने चकनाचूर हो गए। लड़की पक्ष के परिजन और रिश्तेदार स्तब्ध रह गए, वहीं दूल्हा प्रभाकर गुप्ता मौके से भाग निकला।
पुलिस को दी गई तहरीर, जांच शुरू
घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






