कोतवाली पुलिस उरई टीम द्वारा 02 वाहन चोरों को 06 अदद मोटरसाइकिलाे के साथ किया गिरफ्तार

Jun 19, 2023 - 17:34
 0  285
कोतवाली पुलिस उरई टीम द्वारा 02 वाहन चोरों को 06 अदद मोटरसाइकिलाे के साथ किया गिरफ्तार

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन  पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन के आदेशानुसार थाना कोतवाली उरई पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति लुटेरे वाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरस्सी के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कुछ लोग बजीदा जाने वाले मोड़ के पास 02 अभियुक्त गणों को 06 अदद चोरी की मोटरसाइकिलाे के साथ गिरफ्तार कर लिया व अंधेरे का फायदा उठाकर यह कभी भी भागने में सफल रहा अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल मु अ सं 437 /2023 धारा 379 भा द वि थाना कोतवाली उरई से संबंधित एवं अन्य मोटरसाइकिलाे के बारे में जानकारी की जा रही है अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली उरई में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग आपस में मिलकर मोटरसाइकिलाे की चोरी करते हैं आज इन 06 चोरी की मोटरसाइकिलाे को हम लोग बेचने के उद्देश्य से ले जाने के लिए सड़क पर खड़े होकर बहन का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया भागने वाले व्यक्ति का नाम राकेश अहिरवार पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी मुहल्ला नया पाठक परा धाम के पास थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन तथा वहां पर खड़ी हुई मोटरसाइकिलाे के बारे में पूछा तो मोटरसाइकिल संख्या UP 92 M 5639 की ओर इशारा करके बताया है कि दिनांक 12 जून 2023 उमरार खेड़ा शराब के ठेके के बाहर से चोरी की थी व मोटरसाइकिले के नंबर प्लेट को बदलकर गलत नंबर की प्लेट लगा दी थी इस कार्य से जो धन मिलता था वह आपस में बांट लेते थे जिससे हम लोग अपने शौक पूरे करते थे पकड़े हुए अभियुक्त गाने इस प्रकार हैं 01 - अर्जुन तिवारी पुत्र वेद प्रकाश तिवारी उम्र करीव 22 वर्ष निवासी मरघट पीछे नया पाठक पुरा कोतवाली उरई जनपद जालौन

02 -- अमन उर्फ बॉबी पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार जाटव निवासी कोच बस स्टैंड के पीछे नया पाठक पुरा थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन

 एक बदमाश भागने में कामयाब रहा

 गिरफ्तार करने के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow