बिजली के खंभे से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक की मौके पर मौत

उरई, जालौन। जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चुर्खी रोड स्थित चक जगदेवपुर के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर चला रहा युवक उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू (35) पुत्र शिव नारायण निवासी चक जगदेवपुर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी और वह अनियंत्रित होकर सीधा बिजली के खंभे से जा भिड़ा। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन से नियंत्रण खोना माना जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चुर्खी रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब तक सड़क सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। लोगों ने सड़क पर गति नियंत्रण के उपाय और चेतावनी संकेतक लगाए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
What's Your Reaction?






