आम रास्ते पर पक्का निर्माण कर रास्ता किया अवरुद्ध

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम वरसेसी निवासिनी सीमा देवी पत्नी पवन कुमार जाटव ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी अंगद यादव को एक पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 4 जून 2023 समय करीब सुवह 8 बजे की है जब पड़ोसी सीताराम कुशवाहा पुत्र भगुनते अपने दरवाजे के सामने कच्चे चबूतरे पर पक्का निर्माण कराकर आम रास्ते में चबूतरे का पक्का निर्माण कर रहे हैं जिससे रास्ता पूरी तरह सकरा हो रहा है जहां से मोटर साइकिल व ट्रेक्टर आदि नहीं निकल सकेंगें और ग्राम के ही निवासी कमलेश कुशवाहा पुत्र टुंडे छेदीलाल जाटव व शिवदयाल पुत्रगण रामदयाल और राजेश पुत्र शिवदयाल ने भी अपने घर के सामने रास्ता पूरी तरह से अतिक्रमण कर अवरुद्ध करदिया है उक्त समस्या हेतु प्रधान ने उक्त लोगों से चबूतरा काटने को कहा तो उक्त लोगों ने चबूतरा नही हटाने की बात कही सीमा देवी ने एस डी एम से उक्त लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाते हुए सीताराम कुशवाहा द्वारा कराए जा रहे पक्के निर्माण को रुकवाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






