दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मृत्यु से थाना प्रभारी एवं हल्का इंचार्ज निलंबित

Jun 7, 2023 - 22:58
 0  258
दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मृत्यु से थाना प्रभारी एवं हल्का इंचार्ज निलंबित

एट जालौन एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकोढ़ी गांव में दुष्कर्म पीड़िता के पिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने के मामले मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक एवं हल्का प्रभारी को निलंबित कर दिया गया ।दोनों पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच का आदेश भी दिया गया है।
30 मार्च को 17 वर्षीय एक किशोरी के साथ जन्मदिन पार्टी के बहाने ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। पीड़ित किशोरी ने आरोपितों के चंगुल से छूटने के बाद माता पिता को आपबीती बताई ।जिसके बाद से पिता बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपित मानवेंद्र अहिरवार व उसका सहयोग करने वाले मुनीम और उसकी पत्नी लक्ष्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए परेशान था। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की ।आरोप है कि थाने में उसे ही अपमानित किया गया ।जिससे आहत होकर उसने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली घटना की प्रारंभिक जांच में स्थानीय पुलिस का गैर जिम्मेदाराना बर्ताव साबित हुआ है ।जिसके बाद एस पी पी राज राजा द्वारा एस ओ नरेंद्र प्रताप गौतम एवं एस आई अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow