नगर के 19 वर्षीय युवक को सर्प के काटने पर बेहोशी हालत में हुआअस्पताल मे भर्ती

Jun 7, 2023 - 23:08
 0  72
नगर के 19 वर्षीय युवक को सर्प के काटने पर बेहोशी हालत में हुआअस्पताल मे भर्ती

कालपी जालौन नगर के 19 वर्षीय युवक को सर्प के काटने पर बेहोशी हालत में हुआ।
खबर के मुताबिक नगर के मोहल्ला राम चबूतरा निवासी नजीर के पुत्र छोटू समेत पूरा परिवार ग्राम अजमेर के समीप सोमवार के दिन सुबह से भट्टो में इंटा की पथाई के कार्य को अंजाम दे रहा थे उसी समय उनका पुत्र छोटू अस्थाई रूप से बनाई गई झोपड़ी में लेटा हुआ था तभी अचानक सर्प ने आकर के काट लिया वही पूरा परिवार जैसे ही दोपहर के उपरांत ईटा पाथ करके झोपड़ी में आए उसी समय पुत्र ने सर्प काटने की बात बताई तो पूरा परिवार आनन-फानन उसको बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कालपी में ईलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद डॉक्टर शेख ने मरीज की प्रत्येक बिंदु में जांच की जांच दौरान मरीज अत्यंत गंभीर स्थिति होने पर प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल रिफर किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow