नामजद सिरफिरे से विहिप जिलाध्यक्ष को मिल रही धमकिंयों की शिकायत डीएम, एस पी व सीओ से की
कालपी जालौन विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष ने पडोस में ही रहने वाले दबंग व्यक्ति द्वारा झूठे मुकद्दमें में फसाऐ जाने य जान से मार देने की मिल रही धमकियों से आजिज विहीप जिला उपाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री से लेकर जिलाधिकारी जालौन पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी कालपी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कालपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी तथा अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सम्पूर्ण प्रकृण की जांच कर दोषी पर कार्यवाही करने की मांग की!
विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा निवासी मुहल्ला रामचबूतरा कस्बा व थाना कालपी जनपद जालौन ने दिए गये शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि मेरे ही पड़ोस में रहने वाला राजेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी मंगलपुर डेरापुर जिला कानपुर देहात हाल मुकाम मुहल्ला रामचबूतरा कस्बा कालपी अकारण रंजिश रखता है उक्त व्यक्ति प्रार्थी की हिन्दू वादी विचारधारा से बिरोध रखता है !अराजक व्यक्तियों को प्रार्थी के खिलाफ में भड़काता रहता है जाति विशेष के अधिकतर व्यक्ति उसके घर आते जाते रहते हैं वहीं प्रार्थी के खिलाफ झूठे शिकायती पत्र देता रहता है!अक्सर मुहल्ले में कहता रहता है कि प्रार्थी तथा उसके परिवार को चैन से नहीं बैठने दूंगा तुम्हारी हिन्दू वादी नेतागीरी को खत्म करके रहूंगा!कभी न कभी झूठा मुकद्दमा बना कर प्रार्थी व परिवार को फसा दूंगा!उक्त राजेश कुमार लडा़कू झगडा़लू व गिरोहबन्द किस्म का व्यक्ति है उसका अपराधिक इतिहास भी रह चुका है उसके घर अराजक तत्व भी आते हैं वह कभी भी प्रार्थी य प्रार्थी के परिवार को मार य मरवा सकता है
What's Your Reaction?