शादी विवाह में कार्यं करने वाले मजदूरों ने मजदूरी के पैसे न देने का हलवाई पर लगाया आरोप

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला आजाद नगर चौड़ा तालाब निवासी इंतयाज ठेकेदार पुत्र मुस्ताक अली ने दिन सोमवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह पेशे से ठेकेदार है और शादी विवाह में पूड़ी बेलने वाली कैटरिंग पर काम करने वाली लड़कियों के द्वारा कार्य करवाता था और उन लोगों को कार्य करने के रुपये समय से देता था मेरे द्वारा शादी विवाह में काम करने के लिए पवन यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मुहल्ला जय प्रकाश नगर व नरेंद्र मम्मा पुत्र नामालूम निवासी महंत नगर व भूरे चाट वाले पुत्र नामालूम निवासी मुहल्ला सुभाष नगर एवं लाल सिंह पुत्र नामालूम निवासी मुहल्ला नया पटेल नगर व सोनू पुत्र स्व मंजीते निवासी मुहल्ला प्रताप नगर आदि मिठया लोगों से मुझे रुपये लेना है जिनमें मिठया पवन यादव से 40 हजार व नरेंद्र मम्मा से 35 हजार व भूरे चाट वाले से 10 हजार रुपये व लाल सिंह से 16 हजार सात सौ और सोनू से 17 हजार 8 सौ रुपये लेना है लेकिन उक्त लोग केटरिंग का पैसा नहीं दे रहे हैं।
घटना दिनांक 23 जून 2025 समय करीब दोपहर 1 बजे की है जब मैने पवन यादव के घर जाकर अपने पैसे मांगे तो पवन यादव ने मेरे साथ गाली गलौच कर यह धमकी दी है कि अगर दुबारा पैसे मांगने घर आये तो तुम्हारी टांगे तोड़ देंगे और तुम्हारे पैसे नहीं दे रहा हूँ जो करना है वह कर लो रुपये न मिलने से मै बहुत परेशान हूँ क्योंकि मुझे काम करने वाली लड़कियों व महिलाओं को पैसे देना है इंतयाज ने पुलिस से रुपये दिलाने व कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






