अन्ना गौवंश कर रहे है धान की फसल को बर्बाद एस डी एम को दिया पत्र

Jun 23, 2025 - 17:53
 0  63
अन्ना गौवंश कर रहे है धान की फसल को बर्बाद एस डी एम को दिया पत्र

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम गोरा करनपुर ग्राम प्रधान की अगुआई में दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सोंपते हुए बताया कि मेरे खेतों में लगभग 250 एकड़ में धान की फसल की बुआई/रोपाई हो चुकी है जबकि ग्राम के ही कुछ किसानों के गोवंशज आवारा घूम रहे हैं जो कि खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे है पूर्व में किसान डुगडुगी पिटवा चुके है व व्यक्तिगत रूप से भी गौवंश स्वामियों को मना कर चुके हैं लेकिन करीब 20 किसान गौवंश स्वामी मानने को तैयार नहीं है किसानों ने एस डी एम से प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की मांग की है इस अवसर पर पुष्पेंद्र निरंजन विजय कुमार अभिषेक राठौर देवेंद्र कुमार महेंद्र कुमार हरिओम ज्ञान सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow