बालिकाओं की शिक्षा में रोड़ा बन रही सड़क एस डी एम से बनबाये जाने को दिया पत्र

Jun 28, 2025 - 17:42
 0  100
बालिकाओं की शिक्षा में रोड़ा बन रही सड़क एस डी एम से बनबाये जाने को दिया पत्र

कोंच (जालौन) सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन शक्ति कार्यक्रम अब साकार होते दिख रहा है क्योंकि मिशन शक्ति से बालिकाएं भी जागृत हो रहीं है और उन्हें अपने सवैधानिक अधिकारों का ज्ञान हो रहा है जिसके चलते दिन शनिवार को ग्राम चमेंड(चंपत पुर) की बालिकाओं ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि हमारे ग्राम में कक्षा 8 के उपरांत शिक्षा अध्यन के लिए कोई विद्यालय नहीं है जिसके कारण हमें प्रतिदिन 20 किलो मीटर साइकिल चलाकर कोंच पढ़ने जाना पड़ता है लेकिन ग्राम की सड़क खराब होने के कारण हमें समस्याओं से दो चार होना पड़ता है जिसके कारण हमारी शिक्षा प्रभावित हो रही है आपको बताते चलें कि शिक्षा का सभी को मौलिक अधिकार है जिसमें कोई भी कुछ भी बाधा बनता है तो उसको दूर करने के लिए सरकार प्रतिवद्ध है और यह अधिकार कानूनी रूप से सभी को मिला हुआ है अगर ऐसे में वालिकाओं ने शिक्षा में वाधित बन रही सड़क निर्माण की मांग उठाई है तो यह मांग विधि सम्मत है उक्त प्रकरण को लेकर छात्राओं ने एस डी एम से जुझारपुरा से चमेंड तक की सड़क बनबाये जाने की मांग की है इस दौरान नीशू काजल प्रियांशी खुशी अनन्या श्रेया कविता कुमारी दीक्षा साक्षी शिक्षा शिल्पी संजना नंदिनी परिहार निशा चौधरी सहित तमाम छात्राएं मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow