नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से चार मवेशियों की मौत
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हुपुर मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से चार मवेशियों की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से शवों को गंडे में दफन कराया जबकि घायल मवेशियों को इलाज के लिए भेजा गया कालपी से लेकर आटा नेशनल हाईवे पर पर अन्ना मवेशियों का झुंड आए दिन हादसों को दावत दे रहा है बड़े वाहनों की चपेट में आकर मवेशी मर्जी रहे हैं शुक्रवार को जोल्हूपुर के पास हाईवे पर घूम रहे मांवेशियां के झुंड में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इससे चार मवेशियों की मौके पर मौत हो गई आज से से आसपास के लोगों में आक्रोश देख मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने तुरंत एनएचए आई की टीम को बुलाकर जेसीबी से शवो को गड्ढे खुदवाकर दफन कराया कहीं गौशाला पड़ी खाली तो कहीं भूखे मर रहे मवेशी कालपी तहसील की ज्यादातर गौशाला से मवेशियों को छोड़ दिया गया है इससे मवेशियों मैं हाईवे को अपना अड्डा बना लिया है आए दिन हादसे में दो मवेशियों की जा जा रही है जिम्मेदारी की उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैजबकि इसी हाईवे से रोजाना ही बड़े अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है जिम्मेदारी पर कार्रवाई तो दूर गौशाला निरीक्षण तक नहीं किया दिया जाता ऐसे में सरकार के दावे को जिम्मेदार अधिकारी खोखला साबित कर रहे हैं
What's Your Reaction?