मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गौशाला का किया गया अवलोकन

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई ( जालौन ) उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास के तत्वावधान में अहिल्या बाई महिला प्रेरणा ग्राम संगठन ग्राम नुनबई ग्राम पंचायत सैदनगर विकास खण्ड डकोर जनपद जालौन द्वारा संचालित बृहद गौशाला का भ्रमण मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, महेंद्र प्रसाद चौबे उपायुक्त (स्वत: रोज़गार) रमेश चन्द्र शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गौ पूजन तिलक ,माला, गुड़,रोटी, केला खिलाकर 200 काऊ कोट का वितरण किया गया और ग्राम संगठन की महिलाओं की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त कर समूह की महिलाओं का मनोवल बढाया । इस मौके पर चन्दन ब्लॉक मिशन मैनेजर विकासखंड डकोर , एवं श्रीमती मुकेता सिंह IPRP, गौ संचालित करने वाली दीदी, श्रीमती सावित्री, श्रीमती रश्मि, श्रीमती माया, श्रीमती ऊषा, श्रीमती प्रीति सरोज, श्रीमती सुलेश आदि की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?






