सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा उरई एवं कोच तहसील में संचारित मछली मुर्गा एवं बकरा मास की दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण
ब्यूरो केके श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे ) विशाल यादव के आदेशानुसार जनपद जालौन नगर पालिका उरई व नगर पंचायत कोंच के अधिशाषी अधिकारी व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन की संयुक्त टीम के द्वारा जनपद जालौन के उरई/कोंच तहसील में संचालित मछली, मुर्गा एवं बकरा मांस की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । नगर पालिका उरई में बजरिया स्थित ऐजाज अहमद, नवसाद, मोहम्मद मुकीम, कल्लू, मोहम्मद शाबिर, इरसाद अंसारी, ओबेस, इशराईल, रसीद अंसारी, शलीम आदि एवं नगर पालिका कोंच में शलीम, जफर, मुन्ना, कुमार मंगलम, अरबाज, सोनू खटिक, राम कुमार, फकीरे, शलीम आदि ।
समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के तहत खाद्य लाईसेंस / पंजीकरण के उपरान्त ही खाद्य व्यवसाय करने व परिसर में साफ-सफाई हेतु नोटिस जारी की गयी।
What's Your Reaction?