कोंच रोड़ पर चौकी प्रभारी के संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध मिट्टी खनन का धंधा

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कोंच बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी के संरक्षण में कोंच रोड़ पर माफियाओं द्वारा अवैध मिट्टी खनन का धंधा जोरों के साथ किया जा रहा है।
सूत्रों की अगर माने तो अवैध मिट्टी खनन के खेल में मिट्टी माफिया अटल महाराज, शनि ठाकुर, हिमांशु ठाकुर व दीपक यादव की जोड़ी धडल्ले के साथ इस काम को अंजाम देती हुई देखी जा सकती है।जिसके एवज में कोंच प्रभारी को तयशुदा सुविधा शुल्क हर महीने पहुंचता रहता है। सूत्रों की अगर मानें तो अवैध मिट्टी खनन पर उच्च अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई के बाबजूद भी मिट्टी का अवैध खनन बंद करने नाम माफियाओं नहीं ले रहे है। कोंच बस स्टैंड पुलिस चौकी के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम मंडोरा के पीछे अंधेरा होते ही मिट्टी माफियाओं की जेसीबी मशीनें गरजने लगती है तथा
रात्रि और सुबह तक मिट्टी भरे ट्रेक्टर फर्राटा भरते हुए इसी रोड़ दिखाई पड़ सकते है।इतना ही नहीं ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियां मिट्टी माफियाओं ने अधिकारियों की लोकेशन व लोगों को धमकाने के लिए सेट कर रखे है जो आपराधिक प्रवृत्ति के गुर्गे भी बताये जाते है।अगर ग्रामीणों के द्वारा अवैध मिट्टी खनन का विरोध करने पर मिट्टी के माफियाओं के गुर्गे जान से मारने की धमकियां देने से भी नहीं चूंकते है।
What's Your Reaction?






