मिट्टी का अवैध खनन जारी, प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) राहिया चौकी क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन बेखौफ तरीके से जारी है। प्रदीप अजनारा मिट्टी माफिया चौकी के सामने से मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खुलेआम गुजरते नजर आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर वाले ने प्रदीप अजनारा की मिट्टी इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।स्थानीय लोगों ने इस अवैध खनन को लेकर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि अवैध तरीके से मिट्टी निकालने से न केवल पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है, बल्कि खेती योग्य भूमि और जल संसाधन भी प्रभावित हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या से आंखें मूंदे हुए हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अवैध खनन माफिया कानून को ठेंगा दिखाते हुए चौकी के सामने से मिट्टी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली निकाल रहे हैं। वीडियो के साथ लोग प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं।
What's Your Reaction?






