वोट चोरी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से आवाज उठाई

उरई (जालौन) वोट चोरी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से जुलूस निकाल कर जमकर नारेबाजी करते हुए गांधी मार्केट स्थित गांधी चबूतरा पर आकर धरने पर बैठ कर विरोध प्रर्दशन किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि राजीव अहिरवार (राजू), शबीउददीन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बब्लू अहिरवार, जमालुद्दीन पप्पू, महेश विश्वकर्मा, कपिल गुमावली, कुसुम सक्सेना महिला जिलाध्यक्ष, रश्मी पाल सहित दर्जनों सपाजन मौजूद रहे साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सेंगर, डा. रेहान सिददीकी, गुलाब खां, गुड्डू रिजवी, शब्बीर अंसारी के अलावा भाकपा माले के का. रामसिंह चौधरी, का. राजीव कुशवाहा सहित इंडिया गठबंधन के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






