गौशाला से छोड़ी गईं गायों से किसानों की फसलें बर्बाद,ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

Aug 16, 2025 - 18:11
 0  61
गौशाला से छोड़ी गईं गायों से किसानों की फसलें बर्बाद,ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम असूपुरा के ग्रामीणों ने गौशाला से गायों को छोड़े जाने पर रोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से गौशाला की करीब 60 गायों को जानबूझकर छोड़ा गया जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो गईं

शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन साल से गांव की गौशाला में कभी भी गायों को बाहर नहीं छोड़ा गया था लेकिन इस बार 15 अगस्त को ऐसा पहली बार हुआ जब सचिव आकांक्षा दीक्षित और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कन्हैयालाल वर्मा की मौजूदगी में सारी गायों को गौशाला से बाहर निकाल दिया गया

ग्रामीणों का कहना है कि एक दिन पहले गांव में मुनादी भी करवाई गई थी कि 15 अगस्त को गायों को छोड़ा जाएगा जब उन्होंने सचिव से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि यह उच्च अधिकारियों के आदेश पर किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि छोड़ी गई गायों ने उनकी धान बाजरा मूंग और चरी की खड़ी फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा।

इस मौके पर राम तीरथ अभिकेंद्र प्रताप सिंह ओम जी शिवम सिंह सत्यवीर सिंह, मानवेंद्र सिंह, रामकुमार रामशरण सिंह शिवपाल सिंह मिस्टर ओमकार राम पूजन अनूप और राम जी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow