हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम पर निकाले गए ताजियों में युवाओं ने दिखाए करामाती जौहर

कोंच (जालौन) पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके 72 हमराहियों की शहादत को याद करते हुए चाँद की 20 तारीख चेहल्लुम पर ढोलों की मातमी धुन पर ताजियों का जुलूस निकाला गया और नम आंखों के बीच 10 ताजियों को विदा करते हुए कर्बला में सुपर्द-ए-खाक किया गया जुलूस के साथ चल रहे अखाड़ों में उस्तादों की सरपरस्ती में युवाओं ने एक से बढ़कर एक करामाती जौहर दिखाए।
सफर की 19 की रात करीब दस बजे सबसे पहले चंदकुआं से मंसूरी विरादरी का ताजिया उठाया गया जो जुलूस के साथ भौंरे शाह मियां के चौक से ताजिया उठाया इसके बाद कस्बे के विभिन्न इमाम चौकों से ताजिये उठाता कुरैश नगर पहुंचा यहां से ताजिया लेता हुआ पठान (साढ़े बारह) भाइयों के ताजिये को लेकर सफर की बीसवीं तारीख को सुबह पावर हाउस पर जुलूस इकठ्ठा हुआ जहां पर घंटों अखाड़ा व आग की बनैती खेली गई युवाओं ने एक से बढ़कर एक करामाती जौहर दिखाकर हुसैन की याद में अपनी कला और हिम्मत का प्रदर्शन किया। 8 बजे ताजिये अपने अपने इमाम चौकों के लिए चले गए शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बाद फिर ताजियों को उठाने का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें अंसारी विरादरी का ताजिया उठाया गया मातमी धुन में ढोल बजाते व अखाड़ा खेलते हुए लोगों का काफिला हुसैन हुसैन करता जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ता गया पुरानी स्टेट बैंक नई स्टेट बैंक लवली चौराहा नईबस्ती तिराहे से सागर तालाब पहुंचकर इमाम हुसैन की याद में 10 ताजिये वहां रखे गए और रात दस बजे तक अखाड़ा खेला जाता रहा वहीं लोगों ने हुसैन की याद में धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार फातिहा दिलाई सभी ताजिये मातमी जुलूस में कर्बला की ओर चल पड़े और देर रात उन्हें नम आंखों के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ परमेश्वर प्रसाद जुलूस की पल-पल अपडेट लेते रहे कोतवाल विजय कुमार पांडेय कोतवाल क्राइम लल्लूराम रावत एसएसआई बिमलेश कुमार आदि भारी पुलिस बल के साथ रहे वहीं जिले से आये पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा व्यबस्था का जायजा लिया।
मुस्तैद दिखा प्रशासन, जगह जगह तैनात रहा पुलिस बल
कोंच (जालौन) चेहल्लुम के जुलूस को लेकर पिछले एक सप्ताह से लगातार तैयारियों में लगा स्थानीय प्रशासन रात भर मुस्तैदी के साथ जुलूस में लगा रहा देर रात तक एसडीएम ज्योति सिंह सी ओ परमेश्वर प्रसाद प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय सहित सभी चौकी इंचार्ज और एलआईयू की टीम जुलूस के आगे आगे अपनी उपस्थिति दर्शाती नजर आई एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस पर स्थानीय प्रशासन लगातार नजर रखे रहा।
What's Your Reaction?






