25 हजार के इनामिया बदमाश ने कोतवाली में किया आत्म समर्पण

कोंच(जालौन) मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी पवन बंजारा एन डी पी एस एक्ट में कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था जिसे कोर्ट में पेशी के लिए कोंच पुलिस उरई ले गयी थी जहां से अभियुक्त पवन बंजारा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश में जिले की पुलिस ने रात दिन एक कर दिया लेकिन उसे ढूढने में नाकाम रही पुलिस द्वारा सारे हथकंडे अपनाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उक्त अभियुक्त के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया और स्थानीय पुलिस पवन बंजारा के सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिश देती रही और जिले की सर्विलांश व एस ओ जी टीम भी पवन बंजारे को ढूढने में रात दिन एक किये रही लेकिन सफलता हाँथ नहीं लगी लेकिन दिन शुक्रवार को ऐसा कौन सा करिश्मा हुआ कि फरार आरोपी पवन बंजारा आराम से चहल कदमी करते हुए कोतवाली परिसर में खड़ा हो गया और कोतवाली के अंदर से पुलिस ने आकर उसे बड़े ही सहजता के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली ले गयी अब इसे पुलिस की नाकामी कहें या फिर पुलिस को शाबासी दी जाए कि आरोपी अपने मन से ही कोतवाली परिसर में आकर खड़ा हो गया इससे प्रतीत होता है कि जिले की पुलिस से ज्यादा लंबे हाँथ पवन बंजारा के है जो जब चाहे फरार हो जाता है और जब चाहे आत्म समर्पण कर देता है उक्त के सम्बंध में हैरान करने वाली बात है कि स्थानीय पुलिस पवन बंजारा को ढूढने में अपनी पैनी नजर रखे हुए थी फिर भी खतरनाक आरोपी खुलेआम पैदल चलकर कोतवाली कैसे पहुंच गया यह एक पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
What's Your Reaction?






