चार दिन बाद सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम खड़गुई से बरामद हुआ रज्जन का शव

Aug 21, 2025 - 18:42
 0  73
चार दिन बाद सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम खड़गुई से बरामद हुआ रज्जन का शव

उरई (जालौन)।रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ेपुरा निवासी रजजन पुत्र लालता प्रसाद निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम मढेपुरा का शव सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम खड़गोई के पास यमुना नदी में मिला है

प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के रज्जन पुत्र लालता प्रसाद ने सोमवार को यमुना नदी में अपनी दो पुत्रियों को जगम्मनपुर जुहीखा पुल से फेंक कर स्वयं आत्महत्या करने के लिए पानी में कूंद गया था ।

रामपुरा थाना पुलिस एवं पीएसी रेस्क्यू टीम के द्वारा 3 दिन से रज्जन के शव की खोज की जा रही थी। आज बुधवार को सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम खड़गोई के पास नदी के किनारे उसका शव बरामद किया गया।

इंसेट--

मछली शिकारी ने शव देख कर दी सूचना

उरई। मछली का शिकार कर रहे एक युवक रामलखन नामक युवक ने शव को यमुना के किनारे एक खोह में फंसा देखा इसकी सूचना सिरसा कलार थाना पुलिस को दी। शव के कपड़ों में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान उजागर हुई । रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह , थाना प्रभारी सिरसा कलार प्रविंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी न्यामतपुर शिवम सिंह, चौकी प्रभारी जगम्मनपुर पंकज कुमार मिश्रा मय हमराही ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow