2025 बैच के लिए एन सी सी भर्ती प्रक्रिया की हुई शुरुआत

कोंच (जालौन) नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज में शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे छात्र छात्राओं की जूनियर(jd) एनसीसी भर्ती की शुरुआत हो चुकी है जहां 58 बटालियन एनसीसी उरई के कर्नल डीएस चौहान के निर्देश अनुसार यहां भर्ती प्रक्रिया चल रही है इसमें नए एनसीसी छात्रों का फिजिकल डॉक्टरी और मेडिकल व लिखित पेपर उत्तीर्ण करने के बाद ही उनका 2025 के बैच में प्रवेश होगा।
वही जानकारी के मुताबिक नए एनसीसी कैडेट्स कि इस 2025 बैच मैं प्रवेश होने की प्रक्रिया के लिए सभी फैकल्टी पूरी की जा रही हैं और यह सब प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद एनसीसी 2025 के बैच में छात्रों का प्रवेश होगा और उन्हें भर्ती प्रक्रिया के लिए तमाम जानकारियां दी जा रही है
इस मौके पर 58 बटालियन उरई के हवलदार होम BRD थापा एवं ND विनोद और मेजर सुरेश कुमार समेत विद्यालय के एनसीसी से जुड़े शिक्षक भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






