रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से गिरकर वाइक सवार की मौत,दूसरा घायल

Oct 15, 2025 - 17:52
 0  17
रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से गिरकर वाइक सवार की मौत,दूसरा घायल

कालपी जालौन वुधवार को जोल्हूपुर रेलवे ओवरब्रिज में फिर बड़ा हादसा हो गया। तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए वाइक सवार युवक के ओवरब्रिज के नीचे गिर गया। हादसे में वाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति के घायल होने की खबर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिल्ली निवासी रामधीन पुत्र मातादीन प्रसाद (उम्र 45 वर्ष) कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोल्हूपुर में रिश्तेदारी में एक तेरहवीं में शामिल होने आए हुए थे।

जानकारी के अनुसार बताया गया कि रामाधीन अपने साथी के साथ जोल्हूपुर क्षेत्र के पास किसी गांव में बाइक से जा रहे थे। तभी जोल्हूपुर ओवरब्रिज के नीचे सड़क वाइक सवार नीचे गिर पड़े। तथा हादसे का शिकार हो गये। जबकि उनका साथी घायल हो गया। वुधवार कीसुबह लगभग 7 बजे ग्रामीणों ने ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ा देखा तो निकटवर्ती ज्ञान भारती चौकी पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी भेजा गया। अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण करके डॉक्टर शेख शहरयार ने रामाधीन को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक के साथ एक और युवक भी था। जिसे मामूली चोटे आई है।

रिश्तेदारो ने बताया कि दोनों लोग त्रयोदशी से लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु उरई भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि जोल्हूपुर ओवरब्रिज टेढ़ा मेंढ़ा होने से वाहन दुर्घटना होती रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow