ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात से फसलों को हुई भारी क्षति,प्रशासनिक अधिकारियों ने देखी खेतों की दशा

Mar 3, 2024 - 17:01
 0  109
ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात से फसलों को हुई भारी क्षति,प्रशासनिक अधिकारियों ने देखी खेतों की दशा

कोंच(जालौन) रात दिन मेहनत करके किसान अच्छी फसल की उम्मीद लगाता है और जब खेतों में लहलहाती फसलों को देखता है तो उसकी बांछे खिल उठती हैं ऐसा ही इस बार भी अच्छी फसल की उम्मीद करते हुए किसान आस लगाए बैठा था तभी 1 मार्च से ही होने वाली बेमौसम बरसात ने किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दी और दिनांक 3 मार्च 2024 दिन रबिवार को ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात ने किसान की फसलों को नष्ट करने का कार्य किया जिसमें तेज हवाओं ने फसलों को खेत मे ही बिछा दिया जब किसानों ने खेत पर जाकर अपनी फसलों को देखा तो हाँथ से सर पकड़कर वहीं पर बेसुध होकर बैठ गया और उसकी आँखों से दिलों को हिला देने बाले आंसू अपने आप ही बहने लगे और बुदबुदाते हुए मुंह से बोला कि हे भगवान साल भर का मेहनत का सिला ये क्या दिया अब तो घर का गुजारा भी होना मुश्किल हो गया जब प्रशासनिक अधिकारियों को जगह जगह से नष्ट फसलों की सूचनाएं मिलने लगीं तब ए डी एम संजय कुमार उपजिलाधिकारी सुशील कुमार व तहसीलदार बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने दिन रबिवार को ग्राम कौशलपुर नरी पहाड़ गांव पिंडारी कमतरी आदि ग्रामों के खेतों का निरीक्षण कर नष्ट हुई फसलों को देखा अब देखना है कि प्रशासनिक अधिकारी सरकार को क्या रिपोर्ट भेजते हैं जिनसे किसानों के आंसू पोछने में शायद मदद मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow