पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम सहित आगुन्तक कक्ष का किया उद्घाटन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/ जालौन अपराध नियंत्रण को लेकर डीजीपी व पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा के निर्देशन में बने कंट्रोल रूम व आगंतुक कक्ष का पुलिस अधीक्षक मैं पहुंच का उद्घाटन किया गया साथ ही सीओ व पुलिस की सराहना करते हुए सभी सहयोगी गणों को धन्यवाद दिया गया एक परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति भी संदेश दिया गया वहीं क्षेत्रीय चौकीदारों को पुरस्कृत किया गया साथ ही समय अधिक होने के कारण सलामी नहीं दी जा सकी एवं थाने से निकलते समय फरियादी देवा मेला एसपी के चरणों को छूकर न्याय की गुहार करने लगी जिससे सम्मान से उठकर जांच कार्रवाई का आश्वासन कप्तान द्वारा दिया गया ज्ञात हो कि गुरुवार को कदौरा थाने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक डा इराज राजाद्वारा सलामी के लिए खड़े जवानों को समय अधिक होने के कारण मना करते हुए सर्वप्रथम थाने में बने कंट्रोल रूम व आगंतुक कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया गया साथ ही थाने क्षेत्र में कई चौराहे में लगवाए गए के अंगों के बारे में जानकारी ली गई एवं उनकी क्षमता के बारे में भी पूछताछ की गई साथी थाना परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति संदेश दियाइसके उपरांत कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा संबोधन करते हुए कहा जनपद में कदौरा पहला थाना है जहां कंट्रोल रूम का निर्माण करवाया गया है जिससे डीजीपी के निर्देशानुसार अब तक जिले में 1050 कैमरे लगवाए जा चुके हैं एवं का दौरा में लगभग 45 कैमरे लगवाए जा चुके हैं जिसमें सभी सहयोगियों तथा सीओ देवेंद्र पचौरी व एसओ को धन्यवाद दिया गया साथ ही कदौरा की जनता को अच्छा कहते हुए बोले कि कहा जाता है राय की क्षेत्र संवेदनशील है लेकिन यहां लोग शांतिप्रिय हैं जो सभी त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाते हैं वही चौकीदारों को कप्तान द्वारा पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गई जब मैं मरगाया चौकीदार उसके परिवार में 160 सालों से परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी चौकीदारी कर रहा है जिसमें सहारा गया पश्चात कप्तान द्वारा पैदल मार्च के लिए जैसी थाने से निकले तो बड़ा गांव निवासी देवा महिला पुलिस अधीक्षक के पैरों को छूकर न्याय की गुहार लगाने लगी जिससे तत्काल पटके उसकी समस्या पूछी गई जिससे बताया गया कि उसके पति बुरा बाबा की बड़े गांव में हत्या कर फांसी पर लटका दिया हां जिसे सुनकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी लेकर महिला को आश्वासन दिया है कि मामले में जांच चल रही है इसके बाद पुलिस अधीक्षक को नगर पंचायत प्रतिनिधि रवि शिवहरे वाह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र बाबू द्वारा फोटो देकर सम्मानित किया गया मौके पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी एसओ अजय कुमार सिंह उप निरीक्षक गण पुरुष व महिला सिपाही द्वारा कस्बे में पैदल मार्च कर शांति व सुरक्षा का संदेश दिया गया कार्यक्रम में नगर वासी व्यापारी पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे चौकीदार के कमर में 160 साल पुरानी वर्ल्ड देखकर खुश हुए कप्तान के कार्यक्रम में पोशाक सहित सम्मिलित हुए चौकीदारों में मरगाया जार के कमर में 1 साल पुरानी बेल्ट बिल्ला देख पूछा कितनी पुरानी बर्ड तो चौकीदार द्वारा बताया कि साहब हमारे बाबा पुरखों के जमाने से पीढ़ी दर पीढ़ी चौकीदारी कर रहे हैं वही बैंड लगाते हैं जिस पर सीओ व एसपी खुश हुए
What's Your Reaction?