नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटवाने में नगर पंचायत लाचार

Aug 4, 2023 - 18:15
 0  84
नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटवाने में नगर पंचायत लाचार

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/जालौन शुक्रवार को हुई झमाझम बारिस से एक तरफ गर्मी से राहत मिलि लेकिन दूसरी तरफ कई जगहों पर जलभराव से लोगो की परेशानिया बढ़ा दी लगातार हो रही तेज बारिश ने नगर पंचायत के दावे हवा हवाई साबित हुए नालियों व नालो की साफ सफाई लेकर सिर्फ खाना पूर्ति ही की गई।जिस कारण मुख्य रास्तो में जलभराव हो गया और लोगो का आवागमन भी बंद हो गया जिस कारण से लोगो मे नगर पंचायत के प्रति नाराजगी है

नगर निवासी अनूप गुप्ता, राजू, विश्वकर्मा,इरफान अली,मोहसिन खान,सानू ,कल्लू,अनिल सिंह,पप्पू विश्वकर्मा,,आदि ने जनकारी देते हुय बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार सब्जी मंडी व सदर तालाब के किनारे स्तिथ मोहल्ला कटरा अस्तबल की गलियो में बारिश के चलते जलभराव हो गया जिस कारण कुछ लोग गड्डो में गिर घायल हो गए एवं आने जाने का रास्ता ही बंद हो गया उन्होंने आगे बताया कि जल निकासी पर नगर पंचायत द्वारा ध्यान ही नही दिया गया नालो की साफ सफाई को लेकर खाना पूर्ति की गई जिसके चलते नगर निवासियो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है नालों के ऊपर सालो से किया हुआ है कब्जा जल भराव की समस्या नालों से साफ नजर आती है जिसको नगर पंचायत अध्यक्ष हटवा नही पा रहे दुकानों के आगे अतिक्रमण लगा रखा है नालिया खतम करदी गई पानी का निकास दो दो दिन नही हो पाता अतिक्रमण करी बिना खोफ के नालों के ऊपर सालो से कब्जा किए हुए है किसी भी वार्ड के नही दिखाई देते है सभासद व चेयरमैन नगर के विकास की बात करते है जलभराव की समस्या का समाधान नहीं 

नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतानिधि रवि शिवहरे से बस्ती के लोगो को जो उम्मीदें है बो नालों में बहती नजर आने लगी बारिश ने रौंदी उम्मीदें 

इन जगहों पर हुआ जलभराव

बस स्टेंड से लेकर मुख्य बाजार बाली सड़क,सिद्धार्थनगर,गाड़ी खाना,सीर व्यासपुर,इस्लामाबाद,कटरा अस्तबल,मुख्य बाजार सब्जी मंडी,

कदौरा दो दिन से कई वार्डो में भरा है पानी अभी तक कोई निकासी नहीं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow