मिशन इंद्र धनुष के तहत चलाया गया टीकाकरण अभियान

Aug 7, 2023 - 17:27
 0  90
मिशन इंद्र धनुष के तहत चलाया गया टीकाकरण अभियान

कोंच(जालौन) ब्लाक क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष के वच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें वच्चों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकृत किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र पड़री पनयारा सिमिरिया विरगुवां बुजुर्ग भदारी चमर्सेना कैथी दिरावटी सहित 186 केंद्रों पर दिन सोमवार को मिशन इंद्र धनुष 5 कार्यक्रम के तहत विशेष टिकाकरण अभियान की शुरुआत की गई जो दिनांक 12 अगस्त दिन शुक्रवार तक अनवरत रूप से चलेगा जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया ह

जाएगा और जो बच्चे या महिलाएं टीकाकरण में छूट गए थे उन्हें भी चिन्हित कर उनका भी टीकाकरण किया जाएगा इस अवसर पर ए एन एम उमेश कुमारी ने टीकाकरण से छूटे हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण कराने को कहा है इस दौरान आंगनवाड़ी सीमा सचान रचना निरंजन कृष्ण मोहिनी सरोज गुप्ता मांडवी देवी सहित केंद्रों पर बच्चे व महिलाएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow