वसंत पंचमी पर प्रभंजन ज्वैलर्स प्रतिष्ठान ने सैकड़ों कन्याओं का कराया कर्ण छेदन संस्कार

कोंच (जालौन) माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी को वसंत पंचमी कहा जाता है जिस पर माँ सरस्वती की पूजा आराधना की जाती है और इस पुनीत पर्व पर नगर के प्रतिष्ठित व्यबसायी प्रभंजन ज्वैलर्स प्रति वर्ष सैकड़ों कन्याओं का कर्ण छेदन संस्कार अपने प्रतिष्ठान पर सम्पन्न कराते हैं जिसमें चांदी की बालियां निशुल्क दी जातीं है इसी कार्यक्रम के तहत दिन रबिवार को मुहल्ला जवाहर नगर स्थित प्रभंजन ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर कर्ण छेदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी व विशिष्ठ अतिथि लोक तंत्र सेनानी बरिष्ठ पत्रकार चौ. वृजेन्द्र मयंक रहे कार्यक्रम में सर्व प्रथम आये हुए अतिथियों ने वसंत पंचमी की अधिष्ठाता देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की इसके उपरांत कार्यक्रम आयोजक प्रभंजन अग्रवाल मृगेंद्र अग्रवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि चौ. वृजेन्द्र मयंक ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि प्रभंजन सर्राफ द्वारा जो कर्ण छेदन संस्कार प्रति वर्ष कराया जाता है उसके लिए उन्हें मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और वसंत पंचमी के दिन गुरुओं का सम्मान इनके द्वारा किया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है क्योंकि गुरु ही हमें भगवान के बारे में बताते हैं और गुरु के बगैर ज्ञान प्राप्त होना असंभव है और मैं माँ सरस्वती से प्रार्थना करता हूँ कि आज के दिन ज्ञान व वुद्धि की देवी सभी को आशीर्वाद दें और हमारी वाणी में अमृतमयी मधुरता आ जाये इसी कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि प्रभंजन ज्वैलर्स द्वारा जो कर्ण छेदन संस्कार कार्यक्रम बिगत कई बर्षों से किया जा रहा है यह एक बहुत सराहनीय कार्य है क्योंकि सनातन धर्म में कर्ण छेदन संस्कार कन्याओं का एक संस्कार होता है जिसके लिए प्रति वर्ष प्रभंजन ज्वैलर्स द्वारा निशुल्क बालियां देकर सैकड़ों कन्याओं का कर्ण छेदन संस्कार कराया जाता है इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं इसके उपरांत प्रतिष्ठान संचालक ने आये हुए गुरुजनों में ओम प्रकाश आदित्य पांडेय रविन्द्र नाथ राम दीपराज निगम विपिन निरंजन विविध श्रीबास्तव अखलेश कुमारी सुमन निषाद डॉ प्रतिमा सिंह और विजय रावत को साल उड़ाकर सम्मानित किया इस दौरान संजीव गर्ग प्रवीण सिंघल संदीप अग्रवाल पत्रकार अशोक बादशाह दिनेश खिल्ली वाले गौरी चबोर बब्बू राजा नरी ई राजीव रेजा अवधेश इकडया सोनू अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद रहे वहीं उक्त कार्यक्रम में देर शाम तक सैकड़ों की संख्या में कन्याओं का कर्ण छेदन संस्कार हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन विजय रावत ने किया।
What's Your Reaction?






