जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
रायबरेली 22 अगस्त को बचत भवन सभागार में जन्म मृत्यु पंजीकरण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई l. जिलाधिकारी ने सभी जन्म मृत्यु पंजीकरण इकाइयों को निर्देशित किया कि प्रत्येक जन्म एवं मृत्यु का सी आर एस पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए l जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके अधीन जो भी पंजीकरण इकाइयां अभी तक निष्क्रिय हैं उन्हें सक्रिय कर जन्म मृत्यु पंजीकरण को सत प्रतिशत ऑनलाइन किया जाए l साथ ही साथ जन्म इकाइयों से प्राप्त उत्तर का जिले पर सत्यापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवश्य कर लिया जाए l विलंबित पंजीकरण के संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजेश को निर्देशित किया कि संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा आरसी सीएम (Rccm) होटल के माध्यम से निर्देश जारी करना सुनिश्चित करें l जनगणना कार्य निदेशालय लखनऊ से आए निदेशक ए के सिंह सोमवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर एवं जिला महिला चिकित्सालय तथा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान रायबरेली का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए l उन्होंने बताया कि ऐम्स, जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में हो रही मृत्यु के पंजीकरण हेतु फार्म 4 पर मृत्यु के कारणों का चिकित्सकीय प्रमाणन (mccd) अपलोड किया जाए l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जन्म मृत्यु इकाई के रजिस्टरों का जल्द ही प्रशिक्षण संपन्न कराया जाएगा l इस अवसर पर पूजा यादव मुख्य विकास अधिकारी, पूजा मिश्रा अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजेश, पन्नालाल अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ रेनू चौधरी डॉ महेंद्र मौर्य cms, शिवेंद्र सिंह बी एस ए ए, शरद त्रिपाठी डीपीओ, डॉ अरविंद कुमार नोडल अधिकारी, कुमार सत्यम सांख्यिकी अन्वेषक, डी एस अस्थाना, क्रांति बाजपेई तथा अधीक्षक एवं अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे
What's Your Reaction?