एक्सईएन की मौजूदगी में सेवानिवृत्ति अवर अभियंता को दी गई विदाई
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) अधिशासी अभियंताओं आर.एस.यादव तथा महेंद्र नाथ भारती की संयुकत अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विद्युत सब स्टेशन कालपी के सेवा निवृत्ति अवर अभियंता अशोक कुमार को स्मृति चिन्ह देकर तथा फूल माला पहनाकर विदाई दी गई बीती रात को विद्युत उपखंड कार्यालय कालपी के परिसर में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ भारती ने कहा कि नगरीय क्षेत्र कालपी की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अवर अभियंता अशोक कुमार का योगदान बेहतर रहा है उनके साथियों को उनसे नसीहत लेनी चाहिए विदाई समारोह का संचालन करते हुए उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि सेवा निवृत होने वाले अवर अभियंता अशोक कुमार ने अपने जीवन के 30 वर्ष विद्युत ट्रांसमिशन क्षेत्र में सफलतापूर्वक गुजारे हैं वितरण व्यवस्था में एक साल का कार्यकाल उनका सराहनीय रहा है समारोह को विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता आर.एस.यादव तथा मीटर विभाग के अभियंता अनुपम सचान ने भी सेवा निवृत होने वाले अवर अभियंता अशोक कुमार को स्मृति चिन्ह भेट कर तथा फूल मालाओं को पहनाकर विदा किया तथा अपने संबोधन में उन्होंने बेहतर जिंदगी जीने के लिए ईश्वर से कामना की विदाई समारोह को नियामतपुर सब स्टेशन के अबर अभियंता इजी. रमाकांत तथा इंजी. अमन खान, टीजी 2 भूपेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार,कैलाश बाबू, ने भी स्मृति चिन्ह देकर विदाई देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया किया रिंकू पोरवाल, दिलीप कुमार, अरुण कुमार, सादिक खान, सुनील कुमार, अनूप कुमार, सत्येंद्र कुमार, अरबाज खान,सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, फहमीद, अजय कुमार निगम, इसरार खान,विमल, लल्लन आदि कर्मचारियों के अलावा जिला प्लेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी,नगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा,अवधेश वाजपेई, हरिश्चन्द्र दीक्षित, पंकज सिंह, नगर पालिका परिषद कालपी के अकाउंटेंट हम भूषण सिंह चौहान के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौड़ पूर्व सभासद ब्रह्म सिंह यादव शैलेंद्र सिंह चौहान पत्रकार समेत गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे। मालूम हो कि सेवा निवृत्ति अवर अभियंता अशोक कुमार के रिटायर होने के बाद अभी तक किसी भी इंजीनियर की उनके स्थान पर तैनाती नहीं की गई है समझा जाता है कि नियामतपुर सब स्टेशन के अवर अभियंता रमाकांत को कालपी नगरीय क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है
What's Your Reaction?