बहिनों ने भाईयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
श्रावण मास की अंतिम दिन परंपरागत रूप से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
कोंच(जालौन) भाई बहिन के परस्पर प्रेम विश्वास रक्षा से परिपूर्ण रक्षाबंधन पर्व गुरुवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत रूप से मनाया गया
श्रावण मास के अंतिम दिन गुरुवार को शुभ मुहूर्त में सबसे पहले घर के मंदिर में प्रतिष्ठापित भगवान की मूर्तियों को रक्षा सूत्र बांधा गया जिसके बाद बहिनों ने भाईयों का हल्दी रोली अक्षत से तिलक कर उनका मुंह मीठा कराया और फिर दाहिने हाँथ की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा भाईयों ने भी बहिनों को उपहार देकर जीवन पर्यंत उनकी रक्षा का वचन दिया राखी के प्रमुख पर्व को लेकर घरों में उत्साह उमंग हर्ष का माहौल देखने को मिला ससुराल से मायके आयीं नव विवाहित महिलाओं ने घर में अपनी छोटी बहिनों व भाईयों सहित माता पिता व अन्य परिजनों के साथ रहकर पर्व का आनंद उठाया रक्षाबंधन पर्व पर नगर में मिठाईयों की दुकानों पर भी पूरे दिन मिठाई खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली स्वास्थ्य की दृष्टि से कई लोगों ने मिलावटी मिठाई खरीदने के बजाय घरों में बनाई गई मिठाई को प्राथमिकता दी।
What's Your Reaction?