किसान यूनियन की मासिक पंचायत में आयोजित 18 सितंबर को लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायत में होने की बनी रणनीति
कालपी(जालौन)। शुक्रवार को नवीन गल्ला मंडी कालपी में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत पंचायत संगठन के बुंदेलखंड कानपुर क्षेत्र के अध्यक्ष वेदनाथ अवस्थी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। पंचायत में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व आगामी 17 सितंबर को विभिन्न समस्याओं को लेकर लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायत में भारी संख्या में हिस्सा ले। पंचायत को संबोधित करते हुए महासचिव रामपाल चिकासी ने बताया कि लखनऊ की पंचायत में किसानों को कृषि उपज को एमएसपी गारंटी योजना के तहत खरीदने के मांग उठाई जाएगी। संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. दूजेंद्र सिंह ने कहा कि 15 साल पुराने ट्रैक्टरों तथा किसानों के इंजन को बंद करने की योजना से हजारों किसान प्रभावित होंगे। इसलिए किसानों को रियायत दी जाए। पंचायत में जिला प्रवक्ता दिनेश प्रसाद गौड़ ने कहा कि नलकूपों के बिजली के बिल को माफ करने के लिए शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाए जाएं। संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह उर्फ राजू मलथुआ ने अवगत कराया कि तहसील क्षेत्र में गौवंशो की व्यवस्था ठीक नहीं है, गौवंश छुट्टा घूम रहे हैं तथा फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गौशालाओं में भूसा तथा चारे के भी व्यवस्था ठीक की जाए। सहकारी समितियों में डीएपी तथा यूरिया की खाद उपलब्ध कराई जाए। कृषि रक्षा इकाइयों में खरपतवार व कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सक के पास सरकारी दवाएं नहीं है, प्राइवेट दवाई महंगी पड़ती है इलाज न होने से जानवरों की मौत से हो रही है, सरकारी दवाएं उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को ठीक कराकर 20 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाए। किसानों ने कहा कि राजकीय नलकूप जो यांत्रिक तथा विद्युत दोषो की वजह से खराब पड़े हैं उन को ठीक कराया जाए। नाली व संयंत्र शीघ्र बनवाई जाए। प्रधानमंत्री सम्मान निधि से काफी किसान वंचित हैं, छूटे किसान सम्मान निधि दिलवाई जाए।
इस मौके पर सुरेश सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह, आजाद सिंह लोहार, बृजेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरमुख, संतोष, राजेंद्र कुमार, मानसिंह, योगेश महाराज, महेश, चंद्रपाल सिंह गुर्जर, ओम , देवकरण सिंह, श्याम बाबू पाल सहित भारतीय किसान यूनियन के नेता मौजूद रहे
What's Your Reaction?