अंतरराष्ट्रीय बाजार में कालपी के उत्पादित हस्त निर्मित कागज की धूम

Sep 21, 2023 - 18:10
 0  52
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कालपी के उत्पादित हस्त निर्मित कागज की धूम

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। कालपी के उत्पादित हस्त निर्मित कागज की धूम गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखाई दी। इंटरनेशनल ट्रेडमार्क नोएडा में आयोजित मेले में उद्यमियों के द्वारा हाथ से बने कागज के उत्पादों का स्टॉल लगाकर दुनिया भर से आए व्यवसाईयों को जबरदस्त तरीके से आकर्षित किया है।

विदित हो कि उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र एवं प्रदेश सरकार के तत्वाधान में गुरुवार से नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेडमार्क प्रदर्शनी को आयोजित किया गया है। प्रदर्शनी का उदघाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा किया गया हैं।

हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कालपी के उद्यमियों के द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर उत्पादित रंग बिरंगी कार्ड शीट, फिल्टर पेपर, फाइल कवर, शनद पेपर आदि को बेहतरीन तरीके से सजाया गया। हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के मुताबिक इंटरनेशनल ट्रेडमार्क ग्रेटर नोएडा में स्टाल लगाकर कालपी के कागज का डंका बजाया। इस प्रदर्शनी में संसार के लगभग सभी देशों से व्यापारी शिरकत करने के लिए आ रहे है। इस प्रदर्शनी में कुलदीप शुक्ला, विनीत गुप्ता, गगन गुप्ता के अलावा उनकी टीम का बहुत बड़ा योगदान है। ज्ञात हो कि इसके पहले कालपी के हाथ कागज उद्योग को जी टैग मिल चुका है, जो विश्व बाजार में अपनी पहचान बना रहा है।

फोटो-ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रदर्शनी में कागज उत्पादक का लगा स्टाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow