अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, ध्वस्तु की गई 18 दुकाने

Feb 14, 2025 - 08:52
 0  257
अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, ध्वस्तु की गई 18 दुकाने

कालपी,जालौन। गुरूवार को तहसीलदार की अगुवाई में जोल्हूपुर मोड़ में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान पी डब्लू डी की जमीन बने दो पक्के निर्माणों को ढहाया जा रहा था तभी गृह स्वामी उत्तेजित हो गये तथा पुलिस से मुजहमत करने लगे पुलिस ने 3 लोगों के हिरासत में लिया है।

तहसीलदार अभिनव तिवारी के अनुसार जोल्हूपुर मदारीपुर मार्ग पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान और मकान का निर्माण कर लिया था। मामला संज्ञान मे आने के बाद पीडब्लूडी विभाग ने उन्हे नोटिस देकर निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन निर्धारित समय सीमा गुजर जाने के बाद भी उन्होनें अतिक्रमण नही हटाया था और इसी के चलते गुरूवार को उनकी अगवाई मे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा था कि तभी मकान के महिलाएं व पुरुष उत्तेजित हो गये तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज से मुजाहमत करने लगे मामला बढ़ता देख पुलिस व प्रशासन के और अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान नायब तहसीलदार चन्द्रमोहन शुक्ला, ज्ञानभारती चौकी इन्चार्ज,विवेक कुमार मिश्रा के अलावा बडी संख्या में पीडब्लूडी,एनएचएआई के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow