एआईएमआईएम द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का कालपी में हुआ भव्य स्वागत

Jun 2, 2025 - 19:15
 0  133
एआईएमआईएम द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का कालपी में हुआ भव्य स्वागत

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) राजनीति के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाली संघर्षरत पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादिल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जनाब असबुद्दीन ओवैसी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की संस्तुति पर जनपद जालौन की बागडोर जिलाध्यक्ष के रूप में जनाब रईस मलिक को सौंपी गयी वहीं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष के पद भार ग्रहण करते ही बुंदेलखंड प्रवेश द्वार कालपी के फुल पावर चौराहे के समीप ऐनुल हसन मंसूरी के नवनिर्मित प्रतिष्ठान में जिलाध्यक्ष रईस मलिक के प्रथम आगमन पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वहीं मुख्य अतिथि पधारे जिलाध्यक्ष ने पार्टी के उद्देश्य और कार्यप्रणाली पर विशेष चर्चा करते हुए जाति और धर्म की राजनीति को दरकिनार कर भाईचारे के साथ संगठित रहने की बात कही साथ ही मंचासीन विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी तारिक अनवर रहमानी ने राजनीतिक हिस्सेदारी का जिक्र करते हुए सत्ता दलों को आगाह कर वोटों की अहमियत को सामने रखा वहीं बुंदेलखंड प्रभारी हाजी सादिक अली ने कहा कि हमने वोटों के दम पर राजनीतिक दलों को सत्ता सौंपी सरकारें बनाईं किन्तु दुर्भाग्यवश हमारी सत्ता में राजनीतिक हिस्सेदारी के अभाव से हमारी स्थिति आज भी जस की तस है जिससे हमारा और हमारी आने वाली युवा पीढ़ी का भविष्य गर्त में है अब हमें जागना होगा और सावधान भी रहने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष कानपुर देहात फारुख अहमद मंसूरी ने तीखे तेवर दिखाते हुए साफ जाहिर किया कि हमारी लड़ाई सरकार से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई उन अधिकारों के लिए है जिनसे हम संविधान में अपना हक ले सकते हैं साथ ही कहा कि हम संविधान पर पूर्ण आस्था रखते हैं और आशा करते हैं कि ओवैसी जी के नेतृत्व में आज नहीं तो कल हमें हमारे अधिकार जरूर मिलेंगे बस ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ संगठित होकर मजलिस को मज़बूत कर देश हित में जनता की सेवा करें और आगे बढ़ते रहें। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में हाजी अबरार सिद्दीकी,जनाब असरफ मंसूरी, फ़ौजी रियाजुल हसन, मासूक अली, एडवोकेट मोहम्मद अहमद रियाज सहित तमाम गणमान्य जनों ने अपने विचार व्यक्त कर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर पार्टी के दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी जब्बार राइन ने की तथा मंच का संचालन पूर्व विधासभा प्रत्याशी ऐनुल हसन मंसूरी ने किया। सभा के अंत में अध्यक्षता कर रहे जब्बार राइन ने सभा में आये सभी अतिथि व कार्यकर्ताओं का सहृदय आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow