जिला लेखपाल संघ का चुनाव हुआ सम्पन्न
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) लेखपाल संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन आज सोमवार को जिला कार्यकारिणी जनपद जालौन लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अमित पाल, जिला मंत्री पूजा राजपूत, जिला उपमंत्री सुमित निरंजन और जिला आडीटर अनित यादव की उपस्थिति में तहसील उरई की तहसील कार्यकारिणी का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ जिसमें अश्विनी गुप्ता 26 में से 21 मत पाकर विजयी घोषित हुए तहसील मंत्री वीर सिंह तहसील उपाध्यक्ष, रौनक शर्मा तहसील उपमंत्री, दिव्यांश गुप्ता तहसील कोषाध्यक्ष, पवन श्रीवास्तव एवं तहसील आडीटर संजय चौरसिया सभी निर्विरोध चुने गये।
What's Your Reaction?