मंडलायुक्त और डीआईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

Sep 7, 2024 - 19:45
 0  145
मंडलायुक्त और डीआईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

कोंच (जालौन) मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील के विकास खण्ड सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान के अवसर मंडलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक के समक्ष कुल 42 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमे से राजस्व की 10, पुलिस की 06, विकास की 04, विद्युत की 06 और 16 अन्य विभागों से सम्बंधित है, मौके पर कुल 02 शिकायतो का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतो को सम्बन्धित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया कि शिकायतो को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी व बिना पक्षपात के निस्तारण करना सुनिश्चित करे। मंडलायुक्त महोदय ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाए, जिससे फरियादियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि आज जो भी शिकायते प्राप्त हुई है उन शिकायतो के निस्तारण के लिए एक जांच कमेटी गठित की जाए, साथ ही गंभीरता से मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अपनी समस्या का निदान मिल सके।

पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि शिकायतो के निस्तारण में लापरवाही बरते पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। भूमि से सम्बंधित मामलों में राजस्व की टीम व पुलिस की टीम आपस मे समन्वय स्थापित कर शिकायतो का निस्तारण करना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी कोंच अर्चना सिंह तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता, नायाब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow